देवस्थानम बोर्ड भंग करने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के फैसले का विश्वहिंदू परिषद टिहरी ने स्वागत किया
Team uklive
चम्बा : देवस्थानम बोर्ड भंग करने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के फैसले का विश्वहिंदू परिषद टिहरी ने स्वागत किया और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
विश्व हिन्दूपरिषद के जिला मंत्री यशपाल सिंह सजवाण ने कहा कि भारत के मंदिर, मठों, और गुरुद्वारो पर कानून का पहरा नहीं होना चाहिए।धार्मिक स्थलों पर सरकारों द्वारा कानून का पहरा लगाने से लोगों की आस्था को ठेस पहुँचती है।मन्दिर, मठ एवं गुरुद्वारे लगातार समाजिक कार्यों में अपना सहयोग देते हैं।कहा कि तीर्थ पुरोहितों , पण्डा समाज और पुजारियों के हक हकूक नहीं छीने जाने चाहिए।कहा कि जिस प्रकार उत्तराखड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवस्थानम बोर्ड को भंग कर रहे हैं उसी प्रकार देश के अन्य राज्यों की सरकारों को भी हिन्दू मंदिरों व धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना चाहिए। मुख्यमंत्री का आभार जताने वालो में विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भण्डारी, प्रखंड अध्यक्ष विजेंन्द्र कुमाई, दिनेश बिष्ट, अस्मित जड़धारी,अमन पारस, सुरेंद्र असवाल, भारत राणा , जय सिंह आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें