जिला सेवायोजन कार्यालय टिहरी करा रहा बृहद रोजगार मेला,जानिए कैसे करें आवेदन

 Team uklive

टिहरी : भारत सरकार की कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 16 दिसम्बर 2021 को राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज, बौराड़ी में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बिभिन्न कंपनीया प्रतिभाग करेंगी. 

जिला सेवायोजन अधिकारी बिक्रम ने बताया कि 
 इस रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनियों / नियोजकों द्वारा सीधे रोजगार एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा कौशल विकास प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें सिडकुल, हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों के औद्योगिक संस्थानों, स्थानीय होटल व्यवसायी आदि रोजगार मेले में आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल से कम हाईस्कूल इण्टर, स्नातक (बी०ए० बी०एससी० बी०कॉम), बी०एस०सी० नर्सिंग, स्नातकोत्तर, बी० फार्मा० डी० फार्मा० जी०एन०एम०, फूड टेक्नोलोजी, माइक्रो बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉनी, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, एच०एम०. कम्प्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, डिप्लोमा, चालक, सुरक्षा गार्ड / सुपरवाईजर आदि शैक्षिक एवं व्यावसायिक योग्यताधारियों को सवैतनिक रोजगार / ट्रेनिंग के साथ रोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध है। 
प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष (विभिन्न कंपनियों की आवश्यकतानुसार आयु सीमा में परिवर्तन संभव) होनी चाहिए। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी सीधे अपना ऑनलाइन पंजीकरण भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर करवा सकते हैं।
उन्होंने बेरोजगार युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे रोजगार मेले मे प्रतिभाग करने की अपील की. 
 बताया कि  रोजगार मेले में प्रतिभागियों की सुविधा हेतु आवेदन पत्र समस्त विकास खण्ड कार्यालयों में उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी से भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, इच्छुक अभ्यर्थी मेला स्थल पर भी पंजीकरण करवाकर प्रतिभाग कर सकते हैं। जिससे प्रतिभागियों को रोजगार मेला दिवस में प्रवेश हेतु असुविधा न हो। 
 इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बायोडाटा मूल एवं फोटो प्रतियों के साथ उपर्युक्त मेले में उपस्थित हों। इस सम्बन्ध में कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

अधिक जानकारी के लिए  निम्न नम्बर पर संपर्क  किया जा सकता है. 
01376232497/9557992155/7500946904/9927216751, 27112021

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान