मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ टिहरी गढ़वाल का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन सभागार टिहरी में संपन्न

 Team uklive


टिहरी : सोमवार को मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ टिहरी गढ़वाल का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन सभागार  टिहरी में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी  संजय जैन के प्रतिनिधि के रूप में  एल डी सेमवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड्डी मटूड़ा प्रदेश अध्यक्ष एएनएम संघ ,हेमलता भंडारी प्रदेश सचिव चित्रा राणा प्रांतीय उपाध्यक्ष, कमलनयन रतूड़ी संयोजक उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ टिहरी गढ़वाल , डीपी चमोली संरक्षक राज्य कर्मचारी समन्वय समिति टिहरी गढ़वाल  के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।अपने संबोधन में विभिन्न अतिथियों द्वारा कर्मचारी संगठनों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं सभी कर्मचारियों से एकजुटता का प्रदर्शन करने हेतु अपील की गई साथ ही संगठन के प्रति विश्वास रखने और संगठन को सर्वोपरि मानने का आह्वान किया गया क्योंकि विकट परिस्थितियों में संगठन ही किसी भी कर्मचारी का साथ देता है एवं कर्मचारी के हितों के लिए जमीनी लड़ाई लड़ता है.
 दुतीय सत्र में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ टिहरी  गढ़वाल के जिला स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर  सावित्री देवी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर  मंगला देवी, जिला सचिव पद पर ज्योति बाला तथा कोषाध्यक्ष पद पर  रेनू रतूडी निर्वाचित घोषित की गई.

 अन्य पदों पर मनोनयन का अधिकार जिला कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में  ड़ी पी चमोली एवं  कमलनयन रतूड़ी  द्वारा चुनाव अधिकारी की भी भूमिका निभाई गई ।समस्त मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने इस कार्य हेतु चमोली एवं  रतूड़ी  का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । सभा का संचालन  एम पी सिंह पीएससी फकोत तथा राकेश भट्ट द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों से आई हुई एएनएम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान