राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला विधिक प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Team uklive
टिहरी : मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला विधिक प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अशोक कुमार सैनी सिविल जज वरिष्ठ शाखा एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण थे.
सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अनेक प्रकार की निशुल्क न्यायिक सेवाऐ, सेवा का अधिकार, डोर टू डोर, एकल विंडो आदि सेवाएं उपलब्ध करवाता है इसके अतिरिक्त उन्होंने वर्तमान समय में समाज में बढ़ते नशीले पदार्थों के सेवन एवं उसके प्रभाव में आने वाले युवा वर्ग पर इससे पड़ने वाले प्रभाव को रोकने हेतु बनाए गए कानूनों तथा उसमें मिलने वाली सजा के प्राविधानों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने उपभोक्ता फोरम के बारे में भी विस्तृत जानकारियां दी कि किन-किन स्तरों पर जाकर आप अपनी शिकायत कर सकते हैं और क्या क्या लाभ ले सकते है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिनेश वर्मा ने किया उन्होंने सैनी जी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी ने की कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी सी पैन्यूली कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी पी सेमवाल, डॉ रजनी गुसाईं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कविता काला डॉक्टर पद्मा, डॉ ए एम पैन्यूली, डॉ आरती, डॉ गुरुपद, डॉ अंकिता डॉ पूजा भंडारी, डॉ विनय नौटियाल एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें