टिहरी बॉलीबाल टीम का चयन पूरा, 25 नवम्बर को दून के लिये होगीं रवाना

Team uklive

टिहरी : जिला वॉलीबाल एसोसिएशन  व सम्राट स्पोर्टस एकेड़मी के संयुक्त  तत्वाधान में  बौराड़ी स्टेडियम मे , 26-27-28 नवम्बर को देहरादून में उत्तराखण्ड वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा यूथ स्टेट चेंपियनशिप का आयोजन किया जाना है ! जिस हेतू एक चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  

प्रतियोगिता में बालक वर्ग की कुल आठ और बालिका कुल छ: टीमो ने प्रतिभाग किया ! प्रतियोगिता का उद्-घाटन मुख्य अतिथि   उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आकाश कृषाली ने रिबन काटकर किया, बालिका वर्ग का फाईनल मुकाबला GGIC गर्ल्स और KV गर्ल्स के बीच खेला गया , जिसमे GGIC गर्ल्स ने सीधे सेटों में KV गर्ल्स को 15-08 और 15-11 से हाराया !

वहीं बालक वर्ग का फाईनल मुकाबला कार्मल स्कूल और BSC क्लब के बीच खेला गया , जिसमे BSC क्लब ने शुरूआती दोनो सेट जीतकर 15-11 aur 15-13 से परास्त किया !

जिला एसोसिएशन के सचिव अर्जुन बलूनी ने बताया कि , टीम 25 नवम्बर को देहरादून के लिए रवाना होगी , विशिष्ट आतिथि हनुमंत महर ने सभी खिलाडीयो को शुभकामनाये दी ! 

बालक वर्ग में सूजल , गौरव , प्रांजल राणा , अभिनव , राहुल , सौरभ , अभिग्यान , प्रेम , शिवम,  तुषार ,रजत वर्मा , और अमित तथा बालिका वर्ग में निकिता नेगी , स्नेहा पंवार , ज्योति कंस्वाल , मोनिका , शीतल , काजल , सुहानी,  स्नेह , सिमरन व सुविक्षा का चयन का किया गया है !

 इस अवसर पर जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष 

शाह ,अशद आलम ,  राजीव कठेत, देवेंदर राणा ,  संजीव , रघुबीर , संजय घिल्डियाल उपस्थित थे !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान