Team uklive
नरेन्द्रनगर : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज गजा के प्रांगण में कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग नरेंद्र नगर की ओर से आयोजित जन संवाद कार्यकर्ता सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित जन सैलाव को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कहने और करने में अन्तर है । उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में पिछले पांच सालों में विकास परक योजनाओं पर अमल नहीं हुआ है । प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता महंगाई , बेरोजगारी , से परेशान है और शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति चिंताजनक है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भास्कर गैरोला ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरबीर सिंह सजवाण ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्रनगर विधानसभा मे मंत्री सरकार में हैं और क़ृषि व बागवानी में काश्तकारों को सरकार से कोई लाभ नहीं मिल पाया है । बेरोजगारी में यह विधानसभा आगे है । भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री तो बदले हैं लेकिन डबल इंजन काम नहीं कर रहा है । कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग नरेंद्र नगर के अध्यक्ष हिमांशु विजलवाण ने कहा कि मंहगाई चरम सीमा पर है हर वस्तु की कीमत आसमान छू रही है । कालेज प्रांगण में उपस्थित जनता से उन्होंने पूछा कि क्षेत्र का विकास हुआ है या कुछ चंद लोगों का ही विकास हुआ है । उन्होंने जनता से सत्ता परिवर्तन करने का आह्वान किया । जनता लोक गायक किशन महिपाल , विनोद विजलवाण , अनिशा रांगण , माहि सुरियाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आंनद लेती रही । इस अवसर पर धार अकरिया क्षेत्र के सभी जूनियर , हाईस्कूलों व इंटर कालेजों के कक्षा 6 से12 तक के अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र और मोमेटों दे कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में भास्कर गैरोला , कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी , दिनेश व्यास , सुशील कोठारी , अनोर बंठवाण , राजबीर भंडारी , श्रीमती ऊषा चौहान , नीलम चौहान , नीलम विजलवाण , सुमन नैथानी , बिरेंद्र सिंह चौहान , कमल रावत , दीपक विजल्वाण , कुशालाल , महाबीर खरोला सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया । शहीदों के परिजनों को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें