पूर्व गंगोत्री विधायक का उपला टकनौर दौरा. जनता का खासा समर्थन मिला

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी : पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आज उपला टकनौर के झाला, पुराली, जसपुर व सुक्खी गांव में भ्रमण व बैठक कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ पूर्व विधायक सजवाण का स्वागत कर आने वाले चुनाव मे पूर्ण समर्थन के साथ उनकी जीत का जयघोष किया। 


इन दिनों हर्षिल क्षेत्र की इस सुरम्य घाटी में बर्फबारी के बाद प्रकृति ने मनोरम दृश्यों की छटा बिखेरी है। भारी ठंड ओर बर्फ से लदगद पहाड़ियों के बीच हुई बैठक में लोगों का उत्साह निश्चित ही 2022 विधानसभा चुनाव में नई इबारत लिखने को तैयार है। 

इस मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व सरकार में विधायक रहते सजवाण द्वारा उपला टकनौर क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों को मील का पत्थर बताया। झाला में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना से लेकर जसपुर-पुराली, पायरा-झाला, हर्षिल-मुखवा सड़क मार्ग, पछ्यारी में रोपवे, उद्यान बगीचों में पाइपलाइन, सिंचाई गुल, हॉज से लेकर अनेक विकास योजनाओं का स्मरण कर आगामी विधानसभा चुनाव में भरपूर समर्थन के साथ उनकी रिकॉर्ड जीत का आह्वान किया।


इस अवसर पर जिला महामंत्री भारत सिंह रौतेला, किशन सिंह रौतेला, पट्टी अध्यक्ष भवानी सिंह, विनोद पंवार, मानेन्द्र रौतेला, युद्धवीर राणा, सुशील रौतेला, मनवीर रौतेला, सुशील पंवार, बचेन्द्र राणा, अरविंद रौतेला सहित अन्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव