पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने जोशियाड़ा/कंसेंण, नेताला बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने आज जोशियाड़ा/कंसेंण ओर नेताला बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया।
कार्यक्रम के अनुसार आज पहले जोशियाड़ा/कंसेण में बैठक कर पूर्व गंगोत्री विधायक ने लोगों से संवाद किया उन्होंने लोगों से परिवर्तन के इस दौर में साथ आने का आह्वान किया, स्थानीय लोगों ने पूर्व सरकार में किये विकास कार्यों को तरजीह देकर आपदा व अन्य कार्यों को मील का पत्थर बताया।
इस दौरान दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण की विकासपरक सोच का समर्थन कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
इसके अलावा उन्होंने नेताला बूथ पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। नेताला गांव और कस्बे में पूर्व सरकार में अभूतपूर्व कार्य हुई है, राजकीय इंटर कॉलेज, प्रा0स्वा0 केंद्र , पशु चिकित्सालय, पेयजल पम्पिंग, सिंचाई लिफ्ट योजना से लेकर नागदेवता मंदिर सौंदर्यीकरण, खेल मैदान, बाढ़ सुरक्षा कार्य तमाम ऐसे कार्य है जो आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी पिछली सरकार में हुए कार्यों को बेहतर बताकर आगामी चुनाव में सजवाण का भरपूर समर्थन के साथ जीत का आह्वान किया। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी गृहण की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पुष्पा चौहान, राकेश सेमवाल, धर्म सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत कंसेंण कु0 काजल, क्षेत्र पंचायत नेताला अमित सेमवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें