चुनाव निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहन मालिकों,चालकों व परिचालकों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लगाई गुहार

 Team uklive


कोटद्वार/रामनगर : चुनाव निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहन मालिकों,चालकों व परिचालकों को मतदान करने ,अधिग्रहण किये वाहन का किराया भाड़ा व डीजल पेट्रोल से वंचित रखे जाने से लगाई मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तराखंड से गुहार।


गढ़वाल मोटर्स यूनियन रामनगर,कोटद्वार के मोटर मालिकों के वाहनों को चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जाता है,लेकिन उनको मतदान से ,वाहन का किराया भाड़ा व डीजल पेट्रोल नहीं दिया जाता है।मतदान से भी वंचित रहना पड़ता है।रामनगर से पौड़ी की आने जाने की दूरी 500 किलोमीटर है,लेकिन कोई किराया भाड़ा व डीजल पेट्रोल नहीं देते हैं।जबकि उनको तीन दिन मतदान कार्य में रहना पड़ता है।न ही उन्हें मतदान करने का अवसर मिलता है,इतनी बड़ी संख्या में वाहन मालिक,चालक व परिचालक मतदान करने से चूक जाते हैं।ये लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।इनका कहना है कि कयी सालों से मतदान नहीं किया है।और तो रहा दूर कुछ ने तो ई वी एम मशीन तक नहीं देखी।जहाँ ये लोग चुनाव ड्यूटी में जाते हैं वहाँ उनका नाम निर्वाचन सूची में नहीं होता,फिर मतदान कहाँ व कैसे करें।


श्री विक्रम सिंह पटवाल,धर्मेन्द्र सिंह रावत आदि का कहना है कि निर्वाचन में तैनात वाहन मालिकों,चालकों व परिचालकों को मतदान करने की सुविधा व व्यवस्था बनाने के लिए शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की अपील करते हैं।साथ ही साथ वाहन में तेल व किराया भाड़े का भी समुचित प्रबंध करना चाहिए।ऐसा न करने से वाहन चालक,परिचालकों में आक्रोश पनप रहा है।


उन्होने उत्तराखंड निर्वाचन आयोग से गुहार लगा रहे है कि उनके लिए मतदान करने की व्यवस्था,वाहनों में डीजल पेट्रोल व किराया भाड़ा आदि सुविधाए सुलभ कराये।


रिपोर्ट संकलन- प्रभुपाल सिंह रावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव