राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर हुई बेबीनार आयोजित
Team uklive
टिहरी : आज 11वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के सुवसर पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी टिहरी गढ़वाल की एन॰एस॰एस॰ इकाई द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के एन॰एस॰एस॰ स्वयंसेवियों एवं पूरे महाविद्यालय परिवार ने प्रतिभाग किया. वेबिनार के आयोजक एन॰एस॰एस॰ कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ० राम भरोसे ने आज के इस ऑनलाइन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्रों को मतदान के महत्व पर विस्तार से बताया और कहा कि कभी किसी वोटर को यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे एक वोट से क्या बदल जाएगा, जैसे बूँद बूँद से सागर भरता है वैसे ही हमारे एक एक वोट से हम अपने लिए ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं, जो हमारी तमाम समस्याओं को सरकार के सामने रखे और उनके समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास भी करें. न केवल चुनाव के समय आम जनता के बीच पहुँचे बल्कि इन सबके बीच भी समय समय पर जनता से रूबरू होते रहें.
इस अवसर पर एन॰एस॰एस॰ इकाई द्वारा पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. अधिकांश स्वयंसेवियों ने पोस्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता को बहुत सुंदर तरीक़े से समझाने का सफल प्रयास किया.
पोस्टर में प्रथम स्थान, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः अक्षा असवाल (बी॰ए० प्रथम वर्ष), लता (बी०ए० द्वितीय वर्ष) व कोमल पुण्डीर (बी०ए० प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया. महाविद्यालय की अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष सरिता देवी ने भी सभी स्वयंसेवियों को मतदाता जागरूकता पर अपने विचारों से अवगत कराया.
साथ ही इस अवसर पर वेबिनार में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को एन॰एस॰एस॰ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा मतदाता शपथ भी दिलवायी गयी. और एक खूबसूरत गीत के माध्यम से उनको मतदान का महत्व भी बताया.
साथ ही महाविद्यालय के बच्चे जो अभी वोटर बने हैं या जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं उनके लिए एक विज़ूअल दिखाया गया जिससे वो EVM के बारे में संक्षेप जानकारी प्राप्त कर सकें. डॉ० मुकेश सेमवाल असिस्टेंट प्रोफ़ेसर राजनीति विज्ञान ने भी बच्चों को मतदाता जागरूकता के विषय में अपना व्याख्यान दिया.
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता देवी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, अर्थशास्त्र द्वारा किया गया. महाविद्यालय की अंग्रेज़ी विभाग की शिक्षिका और ग़ैर शिक्षक भी वेब संगोष्ठी में जुड़े रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें