स्वच्छता के कार्य मे सबकी भागीदारी अपेक्षित है : कवि :सोमवारी लाल सकलानी, निशांत
Team uklive
चम्बा : ..बस ! अपना क्रियात्मक कार्य तो हो गया। चंबा नगर पालिका परिषद के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होने के नाते, गणतंत्र दिवस की पावन संध्या के पूर्व अवसर पर आज दिवाकर भाई के यहां से डेढ़ सौ रुपए में झाड़ियों को काटने वाली एक तलवार लाया। जिससे कि रास्तों की सफाई के साथ-साथ अपने घर- आंगन, परिवेश की सफाई भी की और काफी सुकून मिला।
. स्वच्छता का कार्य केवल स्वच्छक भाइयों का ही नहीं है बल्कि इसमें सभी की भागीदारी सर्वोपरि है।
हम केवल नाम के लिए पदाधिकारी ना बने बल्कि काम के लिए बने तो लाजमी होगा।
यह मेरा परम सौभाग्य है कि शिक्षक के रूप में जब सरस्वती शिशु मंदिर प्रदर्शनी मैदान में आचार्य था तो उस समय कि मुझे स्वच्छता का प्रभार मिला था। जब राजकीय सेवा में आया तो स्वच्छता मेरा जीवन का एक वसूल बन गया। जब प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्य किया तो दायित्व के रूप में, या नौकरी बचाने के रूप में, स्वच्छता के कार्य को प्राथमिकता दी। जब सेवानिवृत्त हुआ तो उसके बाद की स्वच्छता के अभियान का हिस्सा ही बन गया। ईश्वर की अनुकंपा से यह सच हो गया। चंबा नगर पालिका परिषद का पुन: स्वच्छता बैंड ब्रांड एंबेसडर बन गया हूं।
. ढोला वाले मास्टर के रूप में लोग पहले उपहास करते थे और आज अनुकरण करते हैं।
यूं तो मैंने अपने घर में स्वच्छता से संबंधित सभी उपकरण को संजोये रखा हुआ है क्योंकि शिक्षक से पहले मैं किसान का बेटा हूं और स्वयं एक किसान रहा हूं। इसलिए मुझे स्वच्छता का पाठ नैसर्गिक रूप से सीखने को मिला है और यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे समय-समय पर जिस प्रकार के सामाजिक सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ है इस पावन कर्तव्य के निर्वहन में प्रसन्नता, स्वस्थता,खुशियां और मान -सम्मान ही मिला है।
आज सुमन कॉलोनी वार्ड नंबर 01, अपने आच्छादित क्षेत्र में, थोड़ा बहुत कार्य किया है। 4 दिन से अस्वस्थता महसूस कर रहा था,अस्वस्थता इस शारीरिक परिश्रम के द्वारा पसीने के रूप में वह कर विलीन हो गई है। तन- मन स्वस्थ हो गया है।
हम कितने ही बुद्धिजीवी क्यों न हो जाएं! हम कितने ही बड़े राजनेता क्यों न हो जाएं! हम कितने ही बड़े अधिकारी क्यों न हो जाएं! हम कितने ही बड़े धनपति क्यों न हो जाएं! हम कितने ही बड़े उद्योगपति क्यों न हो जाएं ! बिना शरीर को तोड़े हुए हम लंबा जीवन नहीं जी सकते हैं।
लोग व्यायाम सालाओं जाते हैं और मैं कर्म क्षेत्र की व्यायामशाला मैं जाता हूं जिससे कि मुझे सदैव सम्मान, सहयोग, स्वस्थ शरीर प्राप्त हुआ है। साथ ही समाज के अभिन्न अंग स्वच्छक्क भाइयों का भी मनोबल काफी बढ़ा है।
मैं इसे मां भगवती सुरकंडा की कृपा मानता हूं। प्रार्थना करता हूं कि सभी स्वस्थ रहें। सभी स्वच्छ रहें। सभी का उत्थान हो। सभी का जीवन स्तर ऊंचा हो। सभी को सामाजिक सम्मान प्राप्त हो।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर होने के नाते मैं अपने समस्त स्वच्छक भाइयों, नगर पालिका परिषद चंबा, अपने क्षेत्र, अपनी कॉलोनी वार्ड नंबर 01 के साथ -साथ अपनी जान पहचान के लोगों, शुभचिंतकों, प्रदेश और महान राष्ट्र के निवासियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक शुभकामनाएं भी देता हूंः
स्वच्छ रहें - स्वस्थ रहें।
(कवि कुटीर)
सुमन कालोनी चंबा, टि0ग0
(स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर)
चंबा नगर पालिका परिषद, टिहरी गढ़वाल।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें