टिहरी की सभी 06 सीटों पर कांग्रेस लहरायेगी परचम : शांति भट्ट

Team uklive


टिहरी : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता टिहरी के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने एक प्रेस बयान में कहा कि टिहरी की सभी 6 सीटों पर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत रही है। जनता ने महंगाई ,बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है, और हरीश रावत जी को मुख्यमंत्री के रूप में जनता देख रही है।

  सोमवार को  टिहरी सीट पर जाखणीधार ब्लॉक में कांग्रेस प्रत्याशी धन सिह नेगी के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला, नगर पालिका  नई टिहरी की अध्यक्ष सीमा कृषाली , आकाश कृषाली , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत,  पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, साब सिह सजवाण, महावीर गुनसोला, मारकंडे, विंनोद चमोली,सत्ये सिह, मुसर्रफ अली मुर्तजा बेग, बसीर अहमद,संदीप कण्डारी ,विक्रम उनियाल,रणवीर राणा, देवेश्वरी सेमल्टी, राकेश पँवार, वीरेंद्र लाम्बा, विक्रम लाम्बा, एतवार सिह ,महिपाल पँवार ,दर्शन लाल
सहित सैकडो लोगों ने भारी हुजूम के साथ धन सिह नेगी  का जाखणीधार आगमन पर अभिनंदन किया.
उमड़े जनसैलाब उत्साह  से लबरेज कार्यर्ताओं के बीच पहुँच कर धन सिह नेगी ने भावुक होकर,रुँधे हुए गले से कहा कि 'पहले मैं जिस दल में था,उसके नेताओ ने मेरे साथ धोखा और  छल कपट किया मैं अंतिम दिन तक अपने टिकट का इंतजार करता रहा किन्तु टिकट एक ऐसे नेता को दिया जो विधानसभा में10 वर्षो से गायब है, मैं लगातार जनता के बीच रहा दुख सुख में साथ खड़ा रहा ,जब मैं हताश निराश होगया तब मुझे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के  नेता  हरीश रावत  ने सहारा देकर मेरा मनोबल बढ़ाया और मुझे कांग्रेस पार्टी में आमंत्रित कर ज्वाइनिंग करवाई और कांग्रेस का टिकट देकर टिहरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया, मैं आज आपके बीच मे हूँ. 
      सोमवार को कांग्रेस ने जाखणीधार ब्लॉक में  महावीर गुनसोला को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान