दुःखद : बारातियो से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कईयों के मरने की सूचना

Team uklive


चम्पावत चंपावत जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। चम्पावत जिले के सूखीढ़ंग डांडा मीनार रोड़ स्थित बुड़म के पास देर रात एक वाहन खाई में गिर गया। 

एसडीआरएफ के मुताबिक जनपद चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उकरणो के घटनास्थल पर पहुंची । प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुुड़म व ककनयी के मध्य हुआ है।मैक्स वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 16 लोग सवार थे। जिस में 14 लोगों की मौत की सूचना है ।SDRF द्वारा दो घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया गया व शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।

सूत्रों के वाहन टनकपुर से बारात लेकर आ रहा था जिसमें करीब 16 लोग सवार थे जिसमें ड्राइवर को छोड़कर सभी के मरने की सूचना मिल रही है। यह घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि घटना में घायल चालक को रेस्क्यू कर लोहाघाट के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह लोग टनकपुर के किसी मंदिर में से शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे और इसी बीच यह हादसा हो गया जिसमें 13 लोगों की मौत की सूचना मिली है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान