बूढ़ाकेदार मंदिर में स्थानीय युवाओं की पहल पर आयोजित होगा जागरण

Team uklive

नई टिहरी/घनसाली। महाशिवरात्रि के पर्व के लिए जिलेभर के शिवालय फूल-मालाओं से सजाए गए हैं। मंगलवार (आज) शिवभक्त शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव, कोटेश्वर, थकलेश्वर, देवलसारी, फेंडेश्वर, बेलेश्वर, नील चामेश्वर महादेव समेत ऐतिहासिक बूढ़ाकेदार मंदिरों में शिवरात्रि पर भक्त भोले के दर्शन करेंगे। बूढ़ाकेदार मंदिर में साध्वी लक्ष्मी ओर से भजन संध्या और जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

महाशिवरात्रि के पर प्रतापनगर के ओणेश्वर और कोटेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ होगा। ओणेश्वर महादेव मंदिर में मान्यता है कि निसंतान दंपति यदि महाशिवरात्रि को पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करें तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि शिवरात्रि मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार-गुरुकैलापीर देवता मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मंदिर में विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन करेंगे। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी धनपाल गुनसोला ने बताया कि जागरण में साध्वी लक्ष्मी और टीम भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। सुबह 11 बजे से बूढाकेदार मंदिर से पूरे संगम तक तक कलश यात्रा और झांकी निकाली जाएगी। जबकि रात्रि 8 बजे दीप प्रज्वलन के साथ जागरण का शुभारंभ होगा। बताया कि क्षेत्र के युवाओं की ओर से पहली बार शिवरात्रि पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भिलंगना ब्लॉक के सैकडों लोग शामिल होंगे। बताया कि बूढ़ाकेदार धाम की महत्ता का वर्णन पुराणों में भी मिलता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान