श्रीनगर बिधुत बितरण खंड जुटा बकाया बिलो की वसूली पर

 रिपोर्ट : भगवान सिंह

  श्रीनगर :  विद्युत वितरण खण्ड़ श्रीनगर बिजली के बकाये बिलों को वसूलने पर जुट गया है। नये वित्तिय वर्ष से पहले विद्युत विभाग उन सभी उपभोक्ताओं को सूचना दे चुका है जिनके बिल लंबे समय से भरे नहीं गये हैं। इनमें मुख्य रूप से सरकारी व गैर सरकारी विभाग शामिल हैं। वहीं विद्युत वितरण खण्ड़ श्रीनगर ने तीन बड़े संस्थानों को चिन्हित किया है। जिन पर भारी भरकम बिल बकाया है। इसमें बीएसएनएल, जल संस्थान व नगर क्षेत्र के स्कूल शामिल है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बीएसएनएल पर अभी 15 लाख रूपये तक का बकाया है वहीं सरकारी स्कूलों ने भी 17 लाख तक बिजली का भुगतान अभी ओर करना है। वहीं जल संस्थान श्रीनगर पर अब तक 20 करोड़ बिजली बिल का बकाया है। जिसके लिये सभी संस्थानों को अवगत करा दिया गया है। उन्होनें बताया कि अन्य छोटे-बड़े बकाया धारियों को भी सूचित किया गया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान