उत्तराखंड की राजधानी का शहर देश के टॉप 10 शहरों में शुमार होगा: शांति प्रसाद जोशी सहायक नगर आयुक्त
Team uklive
देहरादून : केंद्र सरकार की सभी शहरों में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के 25 फरवरी 2022 को लांच होने पर प्रदेश की राजधानी और प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम को देश में अच्छी स्वच्छता रैंक दिलाने के लिए जहां एक और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जी जान लगाए हुए हैं, उसी के साथ देहरादून के कई आईएएस, पीसीएस और शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता ऐप में अपना फीडबैक भी दर्ज कराया है. जिसमें शहरी विकास विभाग के निदेशक ललित मोहन रयाल (वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी), नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला (आईएएस), अशोक पांडे (वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी )अपर निदेशक शहरी विकास विभाग अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल (वरिष्ठ पीसीएस) शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों में उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, रविंदर दयाल, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आरके सिंह, डॉ अविनाश खन्ना, अधिशासी अभियंता अनुपम भटनागर तथा उनकी टीम के द्वारा अपना फीडबैक भारत सरकार के स्वच्छता एप पर दर्ज किया है. उधर नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला द्वारा अपील की गई है कि देहरादून नगर को देश के टॉप टेन में लाने के लिए सभी नागरिक अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता के प्रति अपना फीडबैक जरूर दर्ज कराएं. गौरतलब है कि नगर निगम नगर में स्वच्छता के साथ-साथ इस संबंध में प्रत्येक वार्ड में कूड़े को प्रथक प्रथक करना के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी भी कार्यशाला और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दे रहा है.
इस मौके पर निगम के सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि हमें पूर्ण आशा है कि निगम के द्वारा किए गए स्वच्छता के सभी घटकों पर किए गए कार्य के आधार पर फीडबैक दर्ज होगा और उत्तराखंड की राजधानी का शहर देश के टॉप 10 शहरों में शुमार होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें