एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत डेटाबेस सेंटर फॉर हिमालयन फिशेज विषय पर एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मत्स्य पालन के लिए उत्साहित किया । इस अवसर पर  महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ट्रेनिंग कार्यक्रम में यंग प्रोफेशनल वैज्ञानिक डॉ उपेंद्र सिंह कपरवाण द्वारा उत्तराखंड में मत्स्य प्रजातियों की विविधता के साथ-साथ मत्स्य पालन की विधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ उपेंद्र सिंह द्वारा हिमालयी नदियों में पाई जाने वाली महाशीर मछली की उपयोगिता एवं संकटग्रस्त स्थिति पर प्रकाश डाला गया।  श्रवण कुमार द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा मत्स्य पालन हेतु दी जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। डाॅ पदमा वशिष्ठ द्वारा छात्र  छात्राओं को मछली पालन रोज़गार के लिए उत्साहित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ कविता काला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया

 एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में डाॅ आशा डोभाल, डॉ डीपीएस भंडारी, डॉ वी पी सेमवाल, डाॅ डी एस तोपवाल, डाॅ रजनी गुसाईं, डॉ सुमन गुसाईं, डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ  पुष्पा पॅवार, श्री हरीश मोहन नेगी (तकनीकी सहा०), सरिता भट्ट आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ साक्षी शुक्ला द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें