एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत  उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वाधान में डेटाबेस पर आधारित एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेनू नेगी द्वारा किया गया। प्राचार्या ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में डाटा एनालिसिस हर छेत्र में आवश्यक है तथा छात्र छात्राओं को इसमें अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए। इसके पश्चात महाविद्यालय की सांख्यिकी विभाग से डॉ पुष्पा पंवार के द्वारा प्रतिभागियों को डाटा एनालिसिस विषय पर जानकारी दी गई जिसमें विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ कविता काला ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ पदमा वशिष्ठ, डाॅ आशा डोभाल, डॉ आरती खंडूरी, डॉ सुमन गुसाईं, डॉ के के बंगवाल, हरीश मोहन आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें