अवैध नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस को मिली सफलता,एक किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


  टिहरी :  एसएसपी  टिहरी गढ़वाल  नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस ने एक किलो  चरस के साथ एक  तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल  राजन सिंह व सीओ नरेंद्रनगर  रविंद्र कुमार चमोली के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मुनिकीरेती  रितेश शाह के नेतृत्व में  थाना मुनिकीरेती पुलिस तथा एसओजी टिहरी गढ़वाल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक चरस तस्कर

डबल सिंह राणा पुत्र स्व0 दर्शन सिंह राणा मेड, तहसील बालगंगा, थाना घनसाली को मुनीकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मानंद मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए, अभियुक्त के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।

 अवैध चरस की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर  रितेश शाह (SHO, मुनिकीरेती), इंस्पेक्टर देवराज शर्मा(SOG प्रभारी), एसआई लखपत बुटोला (SOG), एसआई विकास शुक्ला (प्रभारी, चौकी भद्रकाली), Hcp 34  योगेंद्र सिंह (SOG), कांस्टेबल राकेश कुमार (SOG), कांस्टेबल पंचम प्रकाश (थाना मुनिकीरेती) शामिल रहे. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें