आठ वर्षीय गुलदार की तड़प तड़प कर हुई मौत

 रिपोर्ट भगवान सिंह कीर्ति नगर


जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के, कीर्ति नगर वन क्षेत्र में आज एक 8 वर्षिय गुलदार की तड़प तपड कर मौत हो गयी.

 मामला जुयालगढ़ गांव का है आज सुबह जब लोग अपने काम के लिए खेतो की तरफ गए तो वहां एक गुलदार दहाड़े माड़ रहा था गुलदार को देखते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुच गए और ग्रामीणो ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी ।लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुचती तब तक गुलदार की मौत हो गयी थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलदार जोर जोर से दहाड़े मार रहा था लेकिन उसके पीछे का हिसा बुरी तरह से जख्मी था लेकिन कोई भी ग्रामीण गुलदार के डर से आगे निहि बढ़ा कुछ देर बाद गुलदार वही खेतो में मर गया ।वही   कीर्ति नगर रेंज  डांगचौरा के रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि लगता है कि किसी वाहन से गुलदार को जोर की टक्कर मारी ओर गुलदार घिसटते हुए खेतो की तरफ पहुचा तब तक वे ओर उनकी तीन वहां पहुची तब तक गुकदार मर गया था उन्होंने बताया कि दो डॉक्टरो की टीम ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया और अब  अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया  गया है, इस मौके पर वन विभाग की टीम सोनिया , वसुंधरा परमार, अभिषेक नेगी, भूमा देवी, संदीप सिंह भंडारी, अब्बल सिंह बिष्ट, मंगल सिंह वन क्षेत्राधिकारी  कीर्तिनगर रेंज डांगचौरा उपस्थित रहे. 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान