बिभिन्न मुद्दों को लेकर टिहरी कोतवाल ने की ब्यापारियों संग बैठक

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


 नई टिहरी : 18 मार्च को आने वाली होली एवं अन्य समस्याओ को लेकर शनिवार को टिहरी कोतवाल अनिल भंडारी ने ब्यापार मण्डल पदाधिकारियों सहित ब्यापारियों के साथ बैठक की. 

बैठक मे ब्यापारियों ने बिभिन्न मुद्दों को लेकर कोतवाल के साथ चर्चा की. 

कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने कहा कि अभी चुनाव संपन्न हुए हैं और होली भी नजदीक ही है इसलिए कोई भी कार्यकर्ता जो किसी भी दल से जुडा हो आपसी मतभेद ना रखे और होली का त्यौहार अच्छे ढंग से संपन्न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये. 

बच्चों मे बढ़ती नशे की लत को देखते हुए उन्होंने जल्द नशा बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की बात की. 

बैठक मे अठारह साल से नीचे तेज गति से बाइक चलाने वाले बच्चों पर प्रतिबन्ध, हेलमेट और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. 


बैठक मे ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल , महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, प्रदेश महामंत्री अब्दुल अतीक, जिला संगठन मंत्री मायाराम थपलियाल, सचिन, राकेश कुमार, राकेश  सहित काफी संख्या मे ब्यापारी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें