मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत स्थापित "नवीकरणीय ऊर्जा प्रशिक्षण एवं सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन

Team uklive


पौड़ी : नवसृजित राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय  (पैठाणी) पौड़ी-गढ़वाल में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत स्थापित "नवीकरणीय ऊर्जा प्रशिक्षण एवं सहायता केंद्र का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह नेगी, प्राचार्य राठ महाविद्यालय पेठानी एवं प्रो० आर० के० उफान, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पाबी,  के कर कमलों द्वारा किया गया। 

इस स्थापित केंद्र के मुख्य उद्देश्य एवं कार्य योजना के प्रचार एवं प्रसार हेतु एक हस्त पुस्तिका " अक्षय उर्जा जनजागरूकता एवं जानकारी" का विमोचन सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे  अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ) जितेंद्र सिंह नेगी  द्वारा स्थानीय भौगोलिक परिपेक्ष में अक्षय ऊर्जा की महत्ता की विस्तृत जानकारी साझा की गई। प्राचार्य प्रो० आर० के० उफान  ने स्थानीय क्षेत्र में स्वरोजगार के नए आगामों के शोध में महाविद्यालय की भूमिका का स्पष्ट एवं व्यावहारिक खाका प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की ओर से आमंत्रित वक्ता डॉ हर्ष नेगी एवं डॉ वैभव सहायक प्राध्यापक रा० का महा0 नई टिहरी द्वारा गौर ऊर्जा व्यवसाय में आर्थिक दृष्टिकोण की समीक्षा की। स्थानीय वरिष्ठ नागरिक आनंद सिंह रावत  द्वारा पैठाणी में स्वरोजगार की नवीन संभावनाओं से अवगत कराया गया। अंत में इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर आलोक सिंह कडारी द्वारा स्थापित केंद्र के उद्देश्य एवं कार्य योजना का रूपरेखा प्रस्तुत की और आम जनमानस में आगामी प्रस्तावित कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 



इस संपूर्ण कार्यक्रम का मंत्र संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० सुधीर कोटिगाल एवं गौरव जोशी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य श्री प्रदीप वर्तवाल ग्रान प्रधान बनास, थीमती सुनीता भंडारी अध्यक्ष महिला मंगल दल पैठाणी, के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के उत्साह से इस कार्यक्रम का सफल संचालन संभव हो पाया


नोडल अधिकारी डॉ ) आलोक सिह कण्डारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें