चकरपुर के झाड़ी नाला वासियों ने एसडीएम का किया घेराव


रिपोर्ट : गणेश पुजारा 


 चकरपुर : आज चकरपुर के झाड़ी नाला वासियों ने एसडीएम का किया घेराव झाड़ी नाला क्षेत्र में लगभग ३०० से भी अधिक मवासी निवास करते हैं लेकिन उनके आवाजाही के लिए बीच में पड़ने वाले रेलवे लाइन में फाटक ना होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे रात में यदि कोई बीमार पड़ जाए तो बुजुर्गों के लिए कोई सुविधा नहीं है विद्यालय जाने के लिए भी बच्चों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस क्षेत्र मे क्षेत्र के निवासी प्रवीण बिष्ट बताते हैं कि उनका छोटा बच्चा है लेकिन आंगनबाड़ी की पढ़ाई उसे नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि वहां जाने के लिए कोई मार्ग ही नहीं है हादसे के डर से हम लोग पार नहीं जाते हैं इसलिए क्षेत्रवासियों ने एसडीएम रविंद्र बिष्ट को  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विक्रम प्रसाद वरिष्ठ भाजपा नेता हिमांशु बिष्ट सानिध्य में ज्ञापन सौंपा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने तत्काल खटीमा रेलवे इंजीनियर को बुलाकर समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा है ग्रामवासी श्री के होशियार सिंह खोलिया बताते हैं इससे पूर्व में रेलवे द्वारा हमें एक मार्ग दिया गया था जिससे आवाजाही में कुछ मदद मिल रही थी लेकिन वर्तमान समय में रेलवे विभाग द्वारा उस पुल के नीचे जेसीबी चला कर के गहरा गड्ढा कर दिया है जिससे आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हो रही है जिससे आंगनबाड़ी के बच्चों के साथ-साथ अन्य क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के लिए परेशानी बुजुर्गों को हॉस्पिटल ले जाने एंबुलेंस की समस्या हर तरीके से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि यहां हम लोग दशकों से रह रहे हैं इस इसलिए सभी ग्राम वासियों ने एकजुट होकर के खटीमा एसडीएम कार्यालय में ३ दर्जन से भी ज्यादा लोगों ने एसडीएम श्री रविंद्र बिष्ट का घेराव किया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए कहा ग्राम वासियों में जीवन वल्दिया  प्रवीण बिष्ट मुकेश चंद् होशियार सिंह खोलिया महेंद्र वल्दिया जीवन टम्टा राजेंद्र चंद्र कुंवर सिंह बिष्ट पुष्कर कोरंगा चंचल बोहरा विक्रम प्रसाद लीला देवी प्रकाश चंद दिलीप सिंह गोविंद सिंह बिष्ट हिमांशु बिष्ट आदि मौजूद रहे. 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें