जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के विवेकाधीन कोष का हुआ शत प्रतिशत प्रयोग

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा वर्ष 2021-22 में अपने विवेकाधीन कोष से जनपद के विकास कार्यों हेतु विभिन्न विभागों को धनराशि आवंटित की गई। जिलाधिकारी द्वारा विभागों को आवंटित की गई धनराशि से अब तक किए गए कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति रिपोर्ट संबंधित विभागों से प्राप्त की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा विवेकाधीन कोष से प्रातीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी को अवमुक्त 9 लाख 60 हजार की धनराशि के संबंध में अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग नई टिहरी डी.एम. गुप्ता ने बताया कि इस धनराशि से उत्तरकाशी -लम्बगॉव घनसाली -तिलवाडा मोटर मार्ग के किमी-66/35-36 में बेस्टवाल द्वारा सुरक्षात्मक कार्य किया गया। बताया कि धनराशि का शतप्रतिशत व्यय कर लिया गया है तथा कार्य का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण कर योजना हेतु कार्य की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कर ली गई है। तकनीकी जांच के दौरान यह पाया गया है कि कराये गये समस्त कार्य मानकों के अनुरूप पाये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें