जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने इंडस्ट्रियल क्षेत्र ढालवाला पहुंचकर पहाड़ी क्राफ्ट इकाई का किया निरीक्षण

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


 टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को  इंडस्ट्रियल क्षेत्र ढाल वाला पहुंचकर पहाड़ी क्राफ्ट इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  हाथकरघा एवं हस्तशिल्प कारीगरी की बारीकियों को परखने के साथ ही महिलाओं द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में पौधा रोपण भी किया। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को हाथकरघा व हस्तशिल्प में अन्य संभावनाओं को भी तलाशने के निर्देश दिए है, ताकि पहाड़ी उत्पादों को  और अधिक बढ़ावा मिल सके और स्थानीय लोग     स्वरोजगार प्राप्त करने के साथ ही अपनी आर्थिकी को भी सुधार सकें। 

जिलाधिकारी ने इसके अलावा ढालवाला में शू टेक कंपनी का भी निरीक्षण किया। 
इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश सहित कंपनी/यूनिट के संचालक उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान