फैम " के व्यापारियों का होली मिलन 15 मार्च को दिल्ली विधानसभा परिसर में

Team uklive


दिल्ली : देश के व्यापारियों की अग्रणी संस्था  फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (फैम ) की दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा इस वर्ष होली मिलन का समारोह 15 मार्च को शाम 6 बजे दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित किया जा रहा है । 

                  इस सन्दर्भ में फैम के दिल्ली प्रदेश महामंत्री राजीव शर्मा ने बताया कि यह समारोह संस्था के चेयरमैन योगेश सिंघल व  प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें  बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल व दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर  (ला एण्ड आर्डर ) दीपेंद्र पाठक शिरकत करेंगे । 

                  इस समारोह में " फैम " राष्ट्रीय प्रवक्ता सी ए राजेश्वर पैन्यूली  , राष्ट्रीय महासचिव सी ए आर के गौड़ , मुख्य संरक्षक राधेश्याम शर्मा , प्रदेश टीम के चेयरमैन योगेश सिंघल , प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता  , चेयरमैन ( ए आर बी ) प्रवीण आनन्द , प्रदेश कोषाध्यक्ष बंशीधर शर्मा , सन्गठन महामंत्री देवेन्द्र जैन व मंत्री विराग जैन सहित फैम के सभी प्रदेश पदाधिकारी और फेडरेशन से जुड़ी  दो दर्जन से अधिक दिल्ली की प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं के व्यापारी हिस्सा लेंगे ।

                       उल्लेखनीय है कि होली गुलाल व गुलाब की सुगन्धित पंखुड़ियों से खेली जाएगी । समारोह का समापन स्वरूचि भोज के साथ होगा । फैम की दिल्ली प्रदेश इकाई सभी पत्रकार बंधुओं व  छायाकारों को इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित करती है । 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें