आज़ादी का अमृत महोत्सव" फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Team uklive


ऋषिकेश : दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्यामपुर ऋषिकेश में आज़ादी के 75वें वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए "आज़ादी का अमृत महोत्सव" फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


इसके अंतर्गत स्कूलों एवं इंस्टिट्यू के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें की क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, लेमन रेस व बुक बैलेंस रेस की गतिविधियां आयोजित हुई।


कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय वायुसेना रिटायर्ड अधिकारी श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. तनुजा पोखरियाल, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति पांडे , बी.एड विभाग के डॉ देवेंद्र सिंह जी ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपनी आजादी का जश्न किसी ना किसी रूप में मनाना चाहिए और दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों के अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार किया है जिससे उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा।


इस प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दून ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट व निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की टीमों ने प्रतिभाग किया।


पहले दिन वॉलीबॉल का मैच डी.आई.पी.एस. एवं डी.जी.आई के बीच खेला गया जिसमें डी.जी.आई. टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया ।


दोपहर में क्रिकेट एन.जी.ए. और डी.आई.पी.एस. के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें एन.जी.ए. के टीम कप्तान दिनेश पैन्यूली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवर में 140 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया। वहीं डी.आई.पी.एस. ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में मात्र 104 रन ही बना पाए और एन.जी.ए. ने मैच 36 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के विजय गुरुंग को दिया गया उन्होंने नाबाद रहते हुए 70 रनों की पारी खेली।


दूसरे दिन रस्साकशी में डी.आई.पी.एस. की ज्योति हाऊस ने डी.आई.पी.एस. की शिखा हाऊस टीम को हराकर फाइनल अपने नाम किया l लेमन रेस में प्रथम स्थान शिक्षिका दीपिका थापा का रहा वहीं बुक बैलेंस रेस में शिक्षिका लक्ष्मी नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 


धन्यवाद ज्ञापन दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया डॉक्टर तनुजा पोखरियाल के द्वारा दिया गया । उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाने के लिए स्कूल प्रबंधक समिति, मुख्य अतिथि महोदय, सभी शिक्षक गण, विधार्थियों एवं सभी संस्थानों का हृदय से आभार व्यक्त किया । स्कूल के चेयरमैन  केशव मोहन अग्रवाल व कैंपस डायरेक्टर संजय कुकसाल ने इस सफल आयोजन पर सबको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करी। 


इस अवसर पर दून ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की डीन डॉ सीमा अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी श्री शशांक गुप्ता, भाजपा के मंडल अध्यक्ष डॉ गणेश रावत , डॉ. संगीता शर्मा, खेल विभाग से श्री वीरेन्द्र खंडूरी, श्रीमती ज्योति कलुडा,श्रीमती शिखा भंडारी, श्रीमती दिव्या पैन्यूली,श्री गुरु प्रसाद बडोनी, पुजा गुसांई, सुनील दत्त पाण्डेय, स्वाधीन पाण्डेय आदि उपस्थित थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान