होली के दृष्टिगत शहर कोतवाल ने की ब्यापारी, सीएल जी मेंबर एवं टैक्सी यूनियन के साथ बैठक

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में रविवार को आगामी होली पर्व के दृष्टिगत चौकी दूंगीधार ,कोतवाली नई टिहरी  में बौराडी , दुंगी धार क्षेत्र के व्यापार मंडल , सीएलजी मेंबर्स ,जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों  तथा क्षेत्र के टैक्सी  यूनियन के पदाधिकारियों आदि की गोष्ठी  ली गई।  
गोष्ठी में  आगामी होली के त्योहार, को शांतिपूर्वक व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने हेतु सभी लोगो से अपील की गई।  ।इसके अतिरिक्त बौराडी बाज़ार में नो पार्किंग जोन में  गाड़ियों को खड़ा ना करने, सड़क के एक की तरफ ही गाड़ी खड़ी करने ,एवम् दुकानों के आगे वाहन खड़ा ना करने हेतु बताया गया।जिससे कि जाम कि समस्या पैदा ना हो।व युंवाओं में  बढ़ रही  नशा के प्रवृत्ति को दूर करने हेतु  पुलिस  द्वारा चलाएं जा रहे अभियान में सहयोग करने तथा नशे का व्यापार करने वालों के बारे में  पुलिस को  गुप्त रूप से  सूचित करने  हेतु  भी बताया गया।गोष्ठी में उपस्थित  स्थानीय व्यक्तियों व जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत व्यक्तियों से भी समस्या पूछी गई,तथा उनके विभिन्न मुद्दों पर सुझाव भी लिए गए।  स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले ,व सड़क किनारे खड़े होकर शौच करने ,जिससे आने जाने वाली महिलाओं को परेशानी होने, वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा स्कूलों के आसपास छुट्टी के समय तेज गति से वाहन चलाने वाले लड़कों/ व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा बस अड्डा बोराडी व बोराड़ी स्टेडियम तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर   बैठकर नशा करने वाले व्यक्तियों  के विरुद्ध कार्यवाही तथा बोराड़ी शराब की दुकान के सामने सड़क पर जाम की स्थिति होने पर कार्यवाही करने की मांग की गई. गोष्ठी में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत व्यक्तियों को मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा  उपरोक्त संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने   का आश्वासन दिया गया। 
  साथ  ही उपस्थित सभी लोगो को पुलिस द्वारा होली के त्यौहार के दौरान शराब पीकर हुद्दंड करने वालों तथा खतरनाक तरीके से मोटर साइकिल /कार आदि चलाने वालों के विरुद्ध  कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु भी बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें