मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत दिया प्रशिक्षण

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : मंगलवार को मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में स्थापित डेटा बेस सेंटर फॉर हिमालयन फिशेस द्वारा पंजीकृत प्रतिभागियों महासीर मत्स्य प्रजनन केंद्र कोटेश्वर टीहरी गढ़वाल मे प्रशिक्षण स्थल पर ले जाकर प्रशिक्षु श्रवण कुमादिया प्रशिक्षण  मत्स्य निरीक्षक एवं डॉ उपेंद्र कपरवाण मत्स्य वैज्ञानिक नमामि गंगे द्वारा प्रतिभागियों को परीक्षण दिया गया 


जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभागियों को हैचरी ब्रूडिंग टैन्क रेयरिंग पौन्ड जानकारी उपलब्ध करवाई गई उक्त संदर्भ में ब्रेडिंग की तकनीकी जानकारियां दी करवाई गई साथ ही साथ और ना मेंटल फिशेष को किस प्रकार से संबंधित किया जाता है का भी परीक्षण दिया गया

साथी साथ वैज्ञानिकों द्वारा छात्र-छात्राओं को संबंधित जानकारी में रोजगार व तकनीकी ज्ञान को भविष्य में किस प्रकार पटल पर उतारना है इसकी जानकारी स्थल दी गई


महाशीर प्रजनन केंद्र नई टिहरी जिला मुख्यालय लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है 40 किलोमीटर की दूरी पर प्रीत है


इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉ कविता काला, डॉक्टर पदमा वशिष्ठ,  डॉ साक्षी शुक्ला, सुमन सिंह गुसाईं, डॉ पुष्पा पवार डॉक्टर खुशी कांत बंगवाल,  हरीश मोहन नेगी व प्रतिभागी उपस्थित रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें