नागराजा मंदिर मे भंडारे के साथ संपन्न हुई हनुमान जी की मूर्ति स्थापना

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : मंगलवार को ग्राम सभा हटवाल गाँव में प्रसिद्ध नागराजा मदिर में नवनिर्मित भागवान हनुमान जी की मूर्ति स्थापना भडारे के साथ सम्पन्न हुआ। 

जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धांलुओ ने भागवान नागराजा व हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया। तीन दिनों तक हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई तथा रात्रि में सभी देवी देवताओं का मंडाण ( याद) किया गया। तथा भागवान से सुख समृद्धि की कामना की गई। नागराजा मदिरसमिति के अध्यक्ष  श्री विजेन्द्र सिह (भगत जी) द्वारा भडारे में युवाओं को अलग अलग दायित्व दिए गए जिससे सभी अपने अपने काम सरलता से कर सके। जिसमें सकलाना युवा मंडल के सदस्य द्वारा स्वच्छता पर विशेष प्रयास किया गया। तथा अलग अलग विभाग भोजन वितरण, पानी वितरण स्वच्छ, जलपान, आदि के छोटे छोटे समूह बनाये गये जिससे सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी से काम करे। जसवंत नेगी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया कि सभी को जो जिम्मेदारी दी गई थी सबने उसे बखूबी निभाया। नागराजा युवा सेवा समिति के सदस्य  अनार सिह हटवाल  तथा सतेंद्र भगत  के द्वारा सकलाना युवा मडल के सदस्य (NYKS) व सभी ग्राम वासियों का का धन्यवाद किया गया. 

सभी ने मिलकर भडारे को पूर्ण करने में अपना सहयोग दिया जिसमें दीप सिह हटवाल अनिल हटवाल, राजपाल, सरोप सिह, मतेद्र, राजेन्द्र, नवीन, गोबिंद सिंह, बिरेंद्र, बचन सिह, भरत सिंह(लम्बरदार ) रोहित बिजेन्द्र केशव, देवेन्द्र जितेंद्र, गुलाब सिंह आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें