नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ब्लॉक द्वारा चलाया आत्मनिर्भर भारत अभियान

Team uklive


टिहरी : मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ब्लॉक द्वारा ग्राम पंचायत लामकाडे और मरोडा में लोगों को आत्मनिर्भर भारत अभियान में बैठक कर जानकारी दी गई। जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाए जा  रही योजना आत्मनिर्भर भारत , स्वरोजगार, अटल अयुषमान योजना, आदि के बारे में जानकारी दी गई। आत्मनिर्भर भारत योजना प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा 12 मई 2020 को शुरू की गई। जिसमें लोगों को आत्मनिर्भर बनने का सकल्प लिया। जब देश कोरोना जैसी महामारी से लड रहा था तब भारत को आथिर्क रूप से मज़बूत करने के लिए यह योजना चलाई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लामकाडे भूपेंद्र मनवाल  ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना गाँव स्तर तक पहुचे जिससे की सभी योजनाओं का लाभ सब को मिल सके। ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को हम गाँव गाँव तक पहुचायेगे  जिससे कि सभी योजनाओं का लाभ ले सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान मरोडा  नीलम देवी, दीप हटवाल, रोहित, बिजेन्द्र, गुरूदीप  , यशपाल, अरविंद, कपिल रावत  सरोप सिह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें