जल संस्थान द्वारा पानी कनेक्शन काटने एवं भारी भरकम बिल थमाने को लेकर होटल ब्यवसाई मिले किशोर उपाध्याय से
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : रविवार को होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल एवं होटल व्यवसायियों ने जल संस्थान द्वारा पानी का कनेक्शन काटने एवं कोरोना काल में भी भारी भरकम बिल थमाने को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय से मुलाकात की.
होटल व्यवसायियों ने जल संस्थान एक्शन द्वारा बिना नोटिस दिए कनेक्शन काटने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल संस्थान एक तरफ भारी-भरकम बिल पानी के थमा रहा है और दूसरी तरफ पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.
बताया कि पहले ही होटल ब्यवसाई कोरोना की मार झेल रहे हैं, पर्यटन के दृष्टिकोण से भी टिहरी में पर्यटको का आवागमन नहीं हो रहा है उसके बाद भी जल संस्थान सुनने को तैयार नहीं है.
नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने होटल ब्यवसाइयो को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द इस मसले पर मुख्यमंत्री से बात कर समाधान निकाला जाएगा.
साथ ही उन्होंने जल संस्थान एक्शन को होटल के काटे गए पानी के कनेक्शन जोड़ने को कहा.
इस मौके पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, बीजेपी जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, राजेंद्र डोभाल कुशलानंद भट्ट, अनुसूया नौटियाल, याकूब सिद्धकी, असगर अली समेत काफी संख्या में होटल व्यवसाई उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें