प्रतापनगर विधानसभा से नवनिर्वाचित बिधायक विक्रम नेगी ने शुरू किया जनता का धन्यवाद कार्यक्रम

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


प्रतापनगर :  प्रतापनगर विधानसभा से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक विक्रम सिंह नेगी ने चुनाव जीतने पर शनिवार को क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देने का कार्यक्रम शुरू किया। प्रथम दिन विधायक विक्रम सिंह नेगी द्वारा प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की  जनता का धन्यवाद कार्यक्रम धारमण्डल पट्टी से शुरू हुआ जो कि रजाखेत- भौनियाड़ा, पाचरी-गडोली - कठूली / बडील-मदननेगी- सापदणा-जलवालगांव रिण्डोल खोला बंगद्वारा धारकोट-पटूडी) मे जाकर संपन्न हुआ. 


बिधायक विक्रम नेगी ने बताया कि हमारा धन्यवाद कार्यक्रम शनिवार से शुरू हुआ है जो रविवार को भी जारी रहेगा. 
उन्होंने बताया रविवार को उनका धन्यवाद कार्यक्रम पट्टी धारमण्डल (कफलोग / तोणधार / बुरूंट-बिसातली नेल्डा / मुण्डोली भासली सिलोली तुनियार / को टचौरी भटवाडा / कोलगांव / चौंड-म्यूडा) तक रहेगा जिसके बाद 14 मार्च 2022 समय प्रातः 11 बजे से लम्बगांव बाजार में ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि विश्राम हेतु ग्राम मन्दार मे रहेंगे. 

विक्रम नेगी ने कहा जनता का धन्यवाद कार्यक्रम 15 मार्च  प्रातः 10 बजे से पट्टी ढुंगमन्दार -समेन्डीधार ढुंग मोल्ठा गहड कुमारगांव / कस्तल- लासी-सैंण- कण्डोगी -चौदाणा / मुसाक्री / थात- ननुवा- सारपुल मे जाकर संपन्न होगी. 
चुनाव में जीत का आशीर्वाद और समर्थन पर जनता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि दिल की गहराइयों से प्रतापनगर की समस्त सम्मानित जनता जनार्दन का धन्यवाद आभार देता हूं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी क्षेत्र में व्याप्त जनमुद्दों पर रोष जताते हुए और मुझ पर भरोसा करते हुए अपने महत्वपूर्ण मत अधिकार का प्रयोग किया। आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मै पूर्ण ईमानदारी से निभाऊंगा। निश्चित तौर पर कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी और प्रतापनगर में जो अधूरे कार्य कांग्रेस की सरकार में स्वीकृत होकर बीजेपी के पिछले पांच साल के कार्यकाल में स्थिर हो गए थे, उनको पूर्ण करने के लिए विपक्ष में रहकर भी मजबूती से पक्ष रखूंगा। साथ ही प्रतापनगर के समग्र विकास और उन्नति के लिए अगले पांच साल मेहनतशील रहूंगा।
इस दौरान मान सिंह रौतेला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रजाखेत, खुशीलाल सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, आनंद सिंह मंद्रवाल, किशोर सिंह मंद्रवाल, कुशाल सिंह प्रधान म्यूंदा, भीम सिंह सजवान, अनुराग भूषण प्रधान कठोली, दिनेश रावत पूर्व प्रधान नेल्दा, बुद्धि राम क्षेत्र पंचायत जलवाल गांव, लक्ष्मण सिंह प्रधान काफ्लॉग, विजय रावत प्रधान सिलोली, वीर सिंह मंद्रवाल प्रधान कोट चौरी, राजेंद्र जोशी, अध्यक्ष न्याय पंचायत गीता राम पेटवाल, कमलेश्वरी देवी प्रधान पाचरी, शैलेंद्र बद्री पूर्व क्षेत्र पंचायत, संजय रावत पूर्व प्रधान खोला, गुमान सिंह पवार, करण सिंह नेगी, बिन्नी पवार, अवतार, प्रधान पट्डी शुभम नेगी, प्रताप नेगी, शिव सिंह गुनसोला, बलवीर नेगी, रोशन प्रधान धारकोट, सतेंद्र नेगी आदि कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें