राजकीय इंटर कालेज मरोडा का एन एस एस शिविर हुआ संपन्न

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : राजकीय ईटर कालेज मरोडा सकलाना का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ। जिसमें एन एस एस स्वयं सेवियो द्वारा सात दिनों तक शिविर में प्रतिभाग किया। जिसमें उन्होंने लोगों को स्वच्छता, नशामुक्त, जल सरक्षण, पर्यावरण सरक्षण आदि अभियानो पर लोगों को जागरूक किया गया। इस शिविर में 25 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन दिवस पर विघालय के प्रधानाचार्य श्री बी.आर शार्मा  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। और साथ ही प्रधानाचार्य जी ने छात्र छात्राओं को समबोधित किया, जिसमें उन्होंने छात्र छात्राओं को शिविर से सीखी हर बात को जीवन में उतारने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन एस एस अधिकारी श्री शरद चन्द बडोनी जी द्वारा की गई। साथ ही शिविर में अच्छा प्रदशन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया और साथ ही नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ब्लॉक के द्वारा बेहतर कार्य करने वाले  छात्र छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र से अनिल हटवाल  , कुलदीप चौधरी, गिरिश चद कोठियाल, इद्रदेव वशिष्ट, शाशी डयूडी  , पवित्रा रानी, अजना गैरोला  , तेजी महर सुशीला रतूड़ी, दीपक साक्षी शीला निकिता, राहुल विपिन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें