सेवा और भक्ति का स्वरूप है हनुमान जी: अनिल हटवाल

Team uklive


टिहरी : आज ग्राम सभा हटवाल गाँव में प्रसिद्ध नागराजा मदिर में नवनिर्मित भागवान हनुमान जी की मूर्ति स्थापना की गई सभी ग्राम वासियों द्वारा हनुमान जी के मदिर का निर्माण करवाया गया। जिसमें हनुमान जी की मूर्ति की आज विधि _विधान के साथ पूजा अर्चना कर  मूर्ति स्थापना की गई। जिसमें गाँव के सभी लोगों ने उत्साह के साथ बजरंग बली की मूर्ति का स्वागत किया गया। पहले कलश यात्रा निकाली गई जो हटवाल गाँव बाजार से नागराजा मदिर तक निकाली गई स्थानीय अनिल हटवाल ने बताया कि हनुमान जी के मदिर बनने से गाँव के लोगों में काफी उत्साह है अब नागराज भगवान के साथ हम बजरंग बली के भी दर्शन कर सकेगे। उनहोंने बताया की मूर्ति स्थापना और पूजा पाठ  20 मार्च से 22 मार्च  तक चलेगा। जिसमें राजपूरोहितो द्वारा तीन दिनों तक बजरंग बली की पूजा अर्चना की जायेगी। और फिर 22 मार्च को विशाल भडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी भक्त जन भागवान नागराजा व हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करेगे और बजरंग बली जी का आशीर्वाद प्रदान करेगे। इस आयोजन में मदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बिजेन्द्र सिह, रोहित, दीप सिंह, मतेद्र, सरोप सिह, सुरेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, बचन सिह, अनार सिह विरेन्द्र सिह प्रियंका, आरती, सीता काजोल राधिका,  पिकी आचल आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें