शहीदों के सपनों का हो उत्तराखंड - विक्रम सिंह नेगी

Team uklive


   देहरादून :  प्रताप नगर से नव निर्वाचित विधायक राज्य आंदोलनकारी विक्रम सिंह नेगी ने कचहरी प्रांगण में शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों के प्रति अपनी  श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।

     उन्होंने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद प्राणों की आहुति देकर कई यातनाएं जुल्म लाठी डंडे खाकर राज्य का निर्माण हुआ । हम उन सभी आंदोलनकारी साथियों मातृ शक्ति शहीद हुए साथियों के अहसानमंद एवम उनके  ऋ नी है जिन्होंने राज्य निर्माण में अपना योगदान दिया ।अब हमारी जिम्मेवारी है कि हम शहीदों के सपनों का राज्य बनाए ।

         उन्होंने कहा कि शहीदों  की सहादत को हमेशा याद रखा जायेगा और उन्होंने जो सपने देखे उसे पूरा करने को काम किया जायेगा । उन्होंने कहा की सरकार में बैठे लोगों को ऐसी कार्य योजना बनानी चाहिए जिसका लाभ प्रदेश के प्रत्येक घर घर गांव गांव तक पहुंचे । आज हमारे सम्मुख चुनौतियों के पहाड़ है जिनके निदान को ईमानदारी से कार्य होना चाहिए ।प्रदेश के विकास को हम सरकार के साथ सहयोग करेंगे । 

          आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष विपुल नौटियाल एवम अन्य आंदोलनकारी साथियों ने विधायक विक्रम सिंह नेगी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके विधायक बनने पर बधाई दी । 

           इस अवसर पर  राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी,पूर्व पार्षद ललित भद्री,विनोद असवाल,प्रभात डडरियाल, अक्षय नेगी,राकेश रावत, राजेंद्र बिष्ट,बिरेंद्र पंवार आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें