स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए उपनल कर्मियों के समर्थन में आई कांग्रेस
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए उपनल कर्मियों के समर्थन में नई टिहरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल एवं प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने गुरुवार को अपना समर्थन दिया।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुए उक्त कर्मियों की मांगों को स्वीकार करने का आग्रह किया गया हैं.
कुलदीप पंवार एवं देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि कोरोना काल मे इन कर्मियों ने जान पर खेलकर कार्य किये हैं अब इन कर्मियों को हटाना उचित नहीं हैं.
इस मौके पर उपनल कर्मी भी साथ मे थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें