तीलू रोतैली XI ने रोमांचक मुकाबले में गौरा देवी XI को 03 रनो से हराया

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग नई टिहरी द्वारा अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर , जिला मुख्यालय टिहरी  के बौराड़ी स्टेडियम मे जनपद की  हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की 10 सर्वश्रेष्ठ  बालिकायों को सम्मानित किया गया ! साथ विभिन्न विभागो मे कार्यरत,  उत्त्कृष्ट कार्य करने महिलाओं को सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर जनपद विभिन्न विभागो मे कार्यरत, नारी शक्तियों को दो टीमो , गौरा देवी XI व तीलू रोतैली XI  में विभाजित कर एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया !

जिसका शुभारम्भ  ज़िला कार्यक्रम अधिकारी शोहेल हसन व खण्ड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन ने किया !



तीलू रोतैली XI की कप्तान पूनम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया , पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 09 ऑवर्स में 04 विकटो पर 65 रन बनायें , जिसमे  रश्मि चौहान ने मात्र 13 गेंदो में 6 चौको की मदद से सर्वाधिक 28 रन बनाये , तथा सारिका ने 20 रनो का योगदान दिया !

गौरा देवी XI की ओर से टिनू ने 02 विकेट हासिल किये ,

गौरा देवी XI की शुरूआत अच्छी नही रही , टिनू और सिम्मी के  उनके दो विकेट जल्दी गिर गये , लेकिन गौरा देवी XI की ऑपनर बल्लेबाज सपना ने एक छोर संभाले रखा , अंतिम ऑवर में जीत 

के लिये 16 रन चाहिये थे, सपना लगातार तीन चौके ज़ड़कर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुँचाया, परंतु अंतिम गेंद पर 4 रन न देकर डॉट गेंद फेंककर पूनम ने अपनी टीम की जीत दिला दी !

सपना ने 27 रन बनायें ! रश्मि चौहान "वूमैन ऑफ़ द मैच" चुना गया !


इस अवसर पर जिला महिला कल्याण अधिकारी डॉ0 विजय लक्ष्मी , संख्यिकी सहायक पूनम , जिला समन्वयक रजनी व राखी ,मनीष राणा , आशिष , पंकज , सिम्मी , शमशेर अादि उपस्थित थे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें