अमर शहीद श्रीदेव सुमन और वीर गबर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करने आज चम्बा आएंगे कांग्रेस नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


  चम्बा : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष  करन माहरा  पहली बार चंबा, नई टिहरी पहुंच रहे है, कांग्रेस अध्यक्ष कल कंडीसौड में कार्यकर्ताओ की बैठक लेने के बाद,  शाम 4:30 बजे वीर गबर सिंह चौक चंबा पहुंचेंगे.

 सबसे पहले महान योद्धा वीर गबर सिंह  की दिव्य प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे, तत्पश्चात अमर शहीद श्रीदेव सुमन  के गांव "जौल" जायेंगे, जहा अमर शहीद श्रीदेवसुमन  की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और श्री देव सुमन के परिजनों ग्राम वासियों से भेटवार्ता कर रात्रि विश्राम  ग्राम जौल में ही करेंगे।

    दिनाक 01मई 2022को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  ग्राम जौल से चलकर 10: 30बजे नई टिहरी पहुंचेंगे.

 नईं टिहरी में डाइजर शिव मूर्ति पर कांग्रेस जन स्वागत करेंगे.

 तत्पश्चात उत्तराखंड राज्यनिर्माण आंदोलन के अमर शहीदो को शहीद स्मारक नई टिहरी में बने स्मारक पर अध्यक्ष पुष्प अर्पित करेंगे।

 जिला कांग्रेस कार्यलय नई टिहरी में जिला एवम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष  का स्वागत किया जाएगा, यहां से होटल बसंत पैलेस मे कार्यकर्ता बैठक में पहुंचेंगे.

सबसे पहले"प्रेस वार्ता"और फिर "कार्यकर्ताओ की बैठक"लेंगे ।

 उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष,शान्तिप्रसादभट्ट, नरेंद्र चंद रमोला,मुरारीलाल खंडवाल, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट,मुसरफ अली, दर्शनी रावत, सुमना रमोला,कुलदीप पवार,साब सिंह सजवान,देवेन्द्र नौडियाल शक्तिजोशी, आदि ने दी. 

 जिलाअध्यक्ष राकेश राणा  ने कहा कि  पीसीसी चीफ का यह दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओ में जहां ऊर्जा का संचार करेगा, वहीं भाजपा शासन में बेरोजगारी, महगाई, भ्रष्टाचार, पहाड़ों में धधकती दावानल, पेयजल किल्लत पर चोट करेगा.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने जिले के सभी कांग्रेस जनों से उक्त "कार्यकर्ता बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है, साथ ही फ्रंटलो के सभी  अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष उक्त बैठक में आवश्यक रुप से उपस्थित रहने को कहा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान