फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल की ओर से एमएसएमई द्वारा इंटरप्राइजेज इंडिया प्रोग्राम एक माह तक चलेगा

Team uklive


दिल्ली : बुधवार को आर.के.गौर जनरल सेक्रेटरी,  देवेन्द्र गुप्ता,दिल्ली यूनिट और  राजेश्वर पैन्यूली राष्ट्रीय  प्रवक्ता एवं  कोषाध्यक्ष ने फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार  मंडल ( FAIVM) की तरफ  से  नारायण राणे  कैबिनेट मिनिस्टर एम.एस.एम.ई.(MSME)  के  द्वारा इंटरप्राइजेज इंडिया प्रोग्राम के उद्घाटन मे दिल्ली के विज्ञान-भवन मे  27.04.2022 से एक महीने चलेगा और  कश्मीर मे खत्म होगा,मे  भाग लिया ये प्रोग्राम   मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के  सहयोग से पूरे भारत मे  नुक्कड नाटक और  अलग-अलग तरीके से  चलाया जायेगा .! एमएसएमई (MSME) के सेक्टर पूरे भारत मे कृषि के बाद सबसे ज्यादा  लोगों को रोजगार देता है.!  

ये अमृत महा-उत्सव का एक भाग है. 

 वर्मा राज्य मंत्री ने कहा की एम.एस.एम.ई.( MSME) को मोदी से मुमकिन एंटरप्राइजेज बोलना चाहिए.!

 राणे ने संकेत दिया की एम.एस.एम.ई. (MSME)की सीमा 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये हो सकती है.!




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान