प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह जनपद के दो दिवसीय भ्रमण में उत्तरकाशी पहुंचे

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : पहले दिन राज्यपाल ने उत्तरकाशी स्थित कलक्ट्रेट परिसर के जिला सभागार में रेडक्रास समिति के सदस्यों की बैठक ली । बैठक में रेडक्रास समिति ने उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी राज्यपाल को दी।  रेडक्रास समिति के सामाजिक कार्यों से विशेष रूप से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जहां पर कठिनाई, आपदा, चुनौती आयेगी वहां पर निस्वार्थ भाव से कार्य करना ही रेडक्रास है। उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी की रेडक्रास समिति आपदा व अन्य सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। 

 दूसरे दिन राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर. विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर उन्होंने बाबा के दर्शन किये साथ ही पूजा अर्चना भी कि. राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह ने कहा. उत्तरकाशी जिले में बाबा की कृपा बसी है. 


 राज्यपाल ले० जनरल. गुरमीत सिंह.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें