रोजा इफ्तार में मुल्क और सूबे की तरक्की एवम खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवम पूर्व राज्यमंत्री मुशर्रफ अली के द्वारा बोराडी में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुल्क एवं सूबे की तरक्की एवम खुशहाली वा अमनो अमान के लिए दुवा मांगी गई, इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को अलविदा जुमा एवम ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमरा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है, हम सब लोग सभी त्योहार मिलजुल मनाते हैं इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा एवम शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा की किसी भी त्योहार की खुशी सबको साथ मिलकर मनाने से होती है,उन्होंने कहा कि धर्म हमे जोड़ना सीखता है तोड़ना नहीं ।
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं ने सभी लोगों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के आयोजक मुशर्रफ अली ने कहा की रोजे का मतलब केवल भूखा रहना नही रोजा हर बुराई को खत्म करने का नाम है। उन्होंने कहा की कोई भी धर्म हमे किसी से नफरत करना नही सिखाता हम सब मिल कर रहे यही धर्म के असली मायने हैं मानवता सबसे बड़ी है,उन्होंने चन्द लाइनों में अपनी बात कहते हुए सभी से भाईचारे की अपील की।
कोई पूजे पत्थर को,
कोई सजदे में अपना सर झुकाते है।
ये एक ही है बस कुछ इसे पूजा,तो कुछ इसे अपना ईमान कहते है।
एक ही रिवाज़,एक ही रसम,बस कुछ अंदाज़ बदल जाते है।
वरना एक ही है जिसे कुछ उपवास,तो कुछ रमज़ान कहते है।
इस अवसर पर मुफ्ती जुबेर काश्मी ने दुवा करवाते हुए मुल्क में अमनो अमान वा तरक्की के लिए दुवा की
इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट कांग्रेस के वरिष्ट नेता ज्योति भट्ट जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा जामा मस्जिद के सदर रोशन बेग शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल फेज ए आम के सदर मो0 इरशाद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं सेवा दल महिला की अध्यक्ष आशा रावत वरिष्ट अधिवक्त सोहन सिंह चौहान पूर्व प्रमुख विजय ,गुणसोला मुर्तजा बेग
,अमजद खान ,युवा नेता नवीन सेमवाल, मो0 परवेज,अब्दुल बक्कार सलीम खान,हाजी मोहम्मद, हाजी नासिर, नईम बेग मो0 हासिम ,फरीद खान, बिन्नी पंवार,बीजेपी नेता असगर अली ,मोहसिन त्यागी सरताज अली ,मेहबूब,साबिर खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें