शहीद नागेंद्र सकलानी स्मृति मेले का हुआ उद्घाटन। भव्य कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने बांधी समा
सोमवारी लाल सकलानी
टिहरी : दो दिवसीय राजकीय बहुउद्देशीय शहीद नागेंद्र सकलानी स्मृति मेला का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। धनोल्टी के माननीय विधायक प्रीतम पंवार मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। इसके अलावा वयोवृद्ध पत्रकार ,समाजसेवी, साहित्यकार श्री सोमवारी लाल उनियाल 'प्रदीप', उत्तराखंड पिछड़ा आयोग के मा.उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) संजय नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा सकलानी तथा जिला नियोजन समिति के पूर्व सदस्य और जिला पंचायत श्री अखिलेश उनियाल हुए अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सन 1948 से शहीद नागेंद्र सकलानी स्मृति मेला सत्यों (सकलाना) में एक दिवसीय मेले के रूप मे आयोजन किया जाता रहा है। इस साल के मेले की खास विशेषता यह रही कि यह राजकीय बहुउद्देशीय मेले के रूप में घोषित किया गया। जिसकी विधिवत राजाज्ञां निकल चुकी है।दो दिवस तक यह मेला गतिमान रहेगा।
मेला समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, सचिव कमलेश सकलानीऔर कोषाध्यक्ष ऋषि भट्ट के अलावा प्रधान जाड़गांव के प्रधान अरविंद सकलानी के संयुक्त प्रयास से यह मेला राजकीय घोषित हो सका।
शहीद नागेंद्र सकलानी अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव (सत्यों )प्रांगण में सैकड़ों की तादाद में आज लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री प्रीतम पंवार ने कहा कि यथाशीघ्र सकलाना वासियों की राजकीय महाविद्यालय की मुराद भी पूर्ण की जाएगी और अगले सत्र में निश्चित रूप से महाविद्यालय संचालित होगा।कहा कि पिछली सरकार में आचार संहिता लग जाने के कारण राजकीय महाविद्यालय के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त नहीं हो सकी लेकिन वर्तमान सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील है और अवश्य मांग पूरी करेगी।
वरिष्ठ साहित्यकार और पूर्व प्रमुख वयोवृद्ध श्री सोमवारी लाल उनियाल 'प्रदीप' ने विस्तार से मेले के बारे में बताया और सात दशकों का पूरा वृतांत जनप्रतिनिधियों और जनता के सम्मुख रखा। उन्होंने सकलाना वासियों के द्वारा किए गए समय-समय पर कार्यों का भी उल्लेख किया। कहा कि मेला, मेल- मिलाप, मेलजोल के द्दौतक हैं और हमें सकलाना की समन्वय भावना का आदर करते हुए, इसे गतिमान रखना है।
अपने संबोधन में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा प्रत्येक व्यक्ति मंच का सदुपयोग करता है और राजनीतिज्ञ लोगों को भी जब मंच प्रदान होता है तो उन्हें स्वस्थ राजनीति के द्वारा भरपूर उपयोग मंच का करना पड़ता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल ने समन्वय समिति स्थापित कर, मेले को और आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि मेला आने वाले समय में एक सप्ताह का होगा। ऐसा प्रयास किया जाएगा। कवि और साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी 'निशांत' ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। "लड़ी लड़ाई जिन वीरों ने, उनका न कोई खेवनहार" कविता को लोगों ने काफी पसंद किया।
जौनपुर जागृति लोक कला मंच, सरस्वती शिशु मंदिर मजगांव (सकलाना) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राकेश उनियाल, लोक गायक नरेंद्र राठौड़, लोक कलाकार धनराज एंड पार्टी तथा अंजू नौटियाल के गीतों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। बाल विकास और महिला सशक्तिकरण की ओर से महालक्ष्मी किट भी लाभार्थियों को प्रदान किए गए।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सकलाना के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, इंटर कॉलेज पुजार गांव के पीटीए अध्यक्ष, उप जिलाधिकारी धनोल्टी श्री लक्ष्मी राज चौहान, वी.डी.ओ. शकुंतला शाह, स्वर्गीय विशेश्वर दत्त सकलानी की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती देवी आदि उपस्थित थे।
सरकार के सहयोग से तथा कुछ एन.जी.ओ. ने अपने स्टॉल मेले में लगाए हुए हैं जिससे लोगों ने इस बहुउद्देशीय मेले मे लाभ उठाया। मेला समिति के अनुसूया प्रसाद उनियाल ने श्रीमद्भागवत गीता की टीका मुख्य अतिथि को भेंट की। भव्य मेले का आयोजन करने के लिए सभी लोगों ने आयोजन समिति का धन्यवाद किया और यथासंभव सहयोग देने की भी बात कही। देर रात तक लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां जारी रहेंगी। कल मेला मेले का दूसरा सत्र आरंभ होगा जो कि पूरे दिन भर चलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें