तीन मई को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 


उत्तरकाशी  : चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर कल गंगोत्री धाम की मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों ने ग्रीष्म काल में कपाट खुलने की तिथि घोषित की.गंगोत्री मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिये विधि-विधान से खोल दिये जायेंगे.

 गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल के बताया. माँ गंगा के कपाट वेदों-मंत्राचार, पूजा अर्चना के साथ सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे. इससे पूर्व 2 मई को मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके,शीतकालीन प्रवास मुखवा से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर सेना बैंड ,ढोल-नगाड़ों के साथ प्रस्थान करेगी. 


उत्सव डोली का रात्रि निवास भैरोघाटी के भैरव मंदिर में होगा जहां से 3 मई को प्रातः गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी तदोपरांत कपाट विधि-विधान से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल जाएंगे. 


   राजेश सेमवाल. गंगा पुरोहित.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें