गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन
Team uklive
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के रानीचौरी पारिसर में कृषि विज्ञान केंद्र एवं वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी द्वारा संयुक्त रूप से गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जिसमे 182 लाभार्थीयों एवं 8 विभागीय अधिकारी/कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया l प्रो. वी. पी. खंडूड़ी अधिष्टाता एवं डा अरविंद बिज्लवान सह निदेशक प्रसार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मा. प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाभार्थी एवं जन प्रतिनिधियों को ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से संबोधित किया l इस सम्मेलन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया जा रहा था. "गरीब कल्याण सम्मेलन" नामक इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में पीएम मोदी जी द्वारा 9 केंद्रीय मंत्रालयों/ विभागों द्वारा संचालित 16 योजनाओं/ कार्यक्रमों के लाभार्थियों से ऑनलाइन माध्यम से संवाद किया गया l इसके अलावा पीएम 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी की गयी l इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी कार्यक्रम आयोजित किए गया l
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारी जानकारी साझा की।
प्रतिभागी पांच से छह किसानों द्वारा कार्यक्रम में योजनाओं के लाभ के विषय में अपने विचार रखकर सभी प्रभागियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। प्रो खंडूड़ी औषधीय पेड़ पौधों के खेती करने के लिए प्रोसाहित किया। सब्जी व फल उत्पादन कर आर्थिकी बढ़ने के बारे डा बिज्लवान ने चर्चा की।
पोषक अनाज का महत्त्व और उनकी उत्पादन तकनीकी के बारे में डा अजय कुमार सहायक प्राध्यापक सस्य विज्ञान द्वारा बताया गया।
डा आलोक येवले प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र रानीचौरी द्वारा प्राकृतिक खेती के संबद्ध में साथ ही जैविक अभिकर्ता, उर्वरके एवं पौध विकास के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का सूत्र संचालन डा आलोक येवले द्वारा किया गया।
इसके आलावा किसानों को प्रक्षेत्र का भ्रमण कराकर नई तकनीकों की जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम में कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी नई टिहरी ई. पवन कुमार काला, श्री मोहन सिंह नेगी डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आतमा टिहरी गढ़वाल, डा जे पी शर्मा, श्री विनोद रमोला, श्रीमती सीता मखलोगा प्रगतिशील किसान श्री जयपाल भण्डारी, सुचिता देवी, विमला देवी, संदीप मखलौगा, संजय, प्रमिला देवी आदि उपस्थित थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें