विधायक से पंगा लेना उपजिलाधिकारी को पड़ गया भारी, शासन ने किया ट्रांसफर
उत्तरकाशी : सत्ता का असर क्या होता है वो आज पुरोला मे देखने को मिला.
जिस उपजिलाधिकारी ने विधायक जी की शिकायत पुलिस से की थी और अपनी जान का खतरा विधायक से बताया था उस उपजिलाधिकारी का शासन ने ट्रांसफर ही कर दिया यानि सत्ता का इतनी जल्दी असर हुआ कि उपजिलाधिकारी महोदय को समझने का मौका भी नही मिला.
दरअसल मामला कल का है जिसमे बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल और पुरोला के उपजिलाधिकारी सोहन सिंह के बीच अतिक्रमण को लेकर तनातनी हो गई थी. तनातनी इतनी बढ़ गई कि उपजिलाधिकारी को पुलिस मे विधायक की शिकायत दर्ज करनी पड़ी.
वहीं विधायक ने भी उपजिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें भ्रष्टाचार मे लिप्त बताते हुए मानहानि का दावा ठोकने की बात कही.
परन्तु उससे पहले कि मामला और आगे जाता शासन ने उपजिलाधिकारी का ट्रांसफर ही कर डाला. उनको कार्यालय आयुक्त गढ़वाल मण्डल से सम्बद्ध किया गया है.
कुल मिलाकर उपजिलाधिकारी को विधायक से पंगा लेना भारी पड़ गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें