नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ने मनाई स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की 139 वी जयंती
Team uklive
टिहरी : शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र जौनपुर ब्लॉक टिहरी द्वारा ग्राम पंचायत नवागाव में भारत माँ के वीर सपूत महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की 139 वी जयंती मनाई गई जिसमें पहले वीर सावरकर जी के चित्र पर श्रद्धांसुमन अर्पित कर उनके याद किया गया तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र_छात्राओं को उनके जीवन के बारे में लिखने को कहा कि उनके द्वारा भारत की स्वतंत्रता से लेकर अनेक कार्य किए है।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विपिन भटृ द्वतीय स्थान अर्जुन सिंह तृतीय स्थान पर आरूष सेमवाल रहे .
इस मौके पर छात्रों को पुरुस्कार भी दिये गये।
ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने बताया कि हमने मां भारती के वीर सपूत वीर सावरकर जी की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिससे छात्र छात्राओं को उनके जीवन परिचय और उनके द्वारा किये गए कार्यो को बता सके.
वीर सावरकर जी की जयंती पर शत शत नमन करता हूँ। उप प्रधान ओमप्रकाश भटृ ने छात्र छात्राओं को महान क्रांतिकारी वीर सावरकर के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि उनका जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र नासिक के निकट भागुर में हुआ। वे एक महान क्रांतिकारी, समाजसुधारक, राष्ट्रवादी विचारक थे.
उनको स्वतन्त्रवीर वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है.
हिंदू राष्ट्रवाद विचारधारा को हिन्दूत्व मे विकसित किया उन्होंने अग्रेजो के खिलाफ कई आदोंलन किये। उनको काला पानी की भी सजा हुई.
वे अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के सदस्य थे। उनकी मृत्यु 26 फरवरी 1966 को बम्बई में हुई। कार्यक्रम मे लक्ष्मण सिंह नकोटी , आगनबाडी से मधु सेमवाल, पिकी कठैत, राजेन्द्र सिंह, अदिति सेमवाल साक्षी नेगी आदि उपस्थित रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें