पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उपजिलाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट :वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी : पुरोला उपजिलाधिकारी को पुरोला विधायक ने जान से मारने की धमकी दी तो वहीं विधायक ने उपजिलाधिकारी पर  भ्रष्टाचार के आरोप लगा डाले. 

 पुरोला उपजिलाधिकारी और बीजेपी विधायक के बीच आपसी विवाद अब गहराता जा रहा है.

आपको बता दें  एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में विधायक दुर्गेश्वर लाल और एक अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है. 

पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उपजिलाधिकारी की तहरीर मिली है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मामले की जांच की जा रही है.


तो वहीं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने  उपजिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा उपजिलाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है.

पुरोला उपजिलाधिकारी सैनी अपने फायदे के लिए जनता का कार्य नहीं करते है. जनता के कार्य को धूमिल करके अपने कार्य का  लाभ  उठा रहे है. उपजिलाधिकारी सैनी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है. 

अब देखने वाली बात यह होगी कि इन दोनो के अहम की ये लड़ाई क्या गुल खिलाएगी. 

           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान