कांग्रेस ने अग्निपथ के विरोध मे किया प्रदर्शन

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 




उत्तरकाशी:  केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध मे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जहाँ देशभर मे विरोध प्रदर्शन एवं सत्याग्रह किया गया, वहीं जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय मे भी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे  हनुमान चौक मे केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अग्निपथ योजना को तत्काल स्थगित कर रेगुलर भर्ती खोले जाने का ज्ञापन प्रेषित किया।


इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा गौरव हैं। देशप्रेम व बलिदान का जज्बा दिल में लिए, रोज सुबह सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवा हमारे लिए अमूल्य हैं।

इन युवाओं के बलिदानी जज्बे का सम्मान करना व उनकी आवाज को बुलंद करना हर देशभक्त का कर्तव्य है। हम "नो रैंक, नो पेंशन वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ पुरजोर तरीके से युवाओं का समर्थन करते है।


इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, अनु.जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मिनान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह राणा, एडवोकेट मोहन लाल शाह, पूर्व प्रमुख धर्म सिंह नेगी, उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, जीत सिंह गुसाईं, सेवादल के महाजन चौहान, NSUI के सुधीश पंवार, दीपक पंवार, राजन राणा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान