लैंसडौन विधायक महन्त दिलीप रावत फुल एक्शन में

Team uklive




नैनीडांडा : जनपद गढ़वाल के सुदूरवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनीडान्डा में दिनांक 28 जून 2022 को लैंसडौन विधायक महन्त दिलीप रावत का आकस्मिक भ्रमण हुआ।वहाँ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्होने बारीकी से स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया,जिसमें उनको कयी खामियाँ मिली।उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अध्ययन किया जिसमें कयी चिकित्सक व कर्मचारी मौके से नदारद पाये गये।इस मामले को उन्होंने गम्भीरतापूर्वक लिया तथा तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को फ़ोन कर अनुपस्थित कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये।जिससे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया।


उनके इस कदम की पूरे लैंसडौन विधान सभा क्षेत्र में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।क्षेत्र के कयी वरिष्ठ बुद्धिजीवी व जागरूक लोगों ने उनसे आगे भी ऐसी ही अपेक्षा की है कि वे ऐसा प्रयास निरन्तर जारी रखें,तभी अन्य विभाग व कर्मचारियों की ऑख कान खुले।क्षेत्र का बराबर निरीक्षण से ही जागरूकता आयेगी व उदासीनता दूर होगी।उनके इस प्रयास से एक नयी आशा की किरण जगी है।चारों तरफ सराहना हो रही है कि अब आये हमारे विधायक फुल एक्शन में।


महन्त दिलीप रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही,हीलाहवाली किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी।आगे भी औचक निरीक्षण जारी रहेगें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान